
आवश्यक सामग्री -
रबडी़ - 250 ग्राम
चावल - ¼ कप (50 ग्राम)
चीनी - ½ कप (100 गाम) और स्वादानुसार
इलायची पाउडर - ½ छोटी चम्मच
किशमिश - 1 टेबल स्पून
बादाम - 10-12
काजू - 10-12
दूध - 1 लीटर
विधि
चावलों को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में आधा घंटा भिगोने के लिए रख दीजिए इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लीजिए।
दूध को भगोने में डाल कर उबालने के लिए रखे। दूध उबलने पर भीगे पिसे चावल डाल दीजिए, और अच्छी तरह चलाते हुये मिला दीजिये और अब दूध को हर 1-2 मिनिट में चलाते रहें और गैस की आंच को कम रखें।
काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए। जब चावल पक जाएं, दूध और चावल मिल कर एक हो जाय तब कटे हुये काजू, बादाम और किशमिश खीर में डाल दीजिये।
चावल और मेवे सभी मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है। गैस बंद कर दीजिए अब खीर में चीनी डाल दीजिये और इलाइची मिला दीजिये और खीर को 2-3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकि चीनी घुल जाए, ढक्कन खोलिये और खीर को अच्छी तरह चला दीजिये, खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद, इसमें रबडी़ डाल कर मिला दीजिए।
खीर बनकर तैयार है, प्याले में निकाल लिजिए और बारीक कटे हुए काजू बादाम से सजाकर सर्व कीजिए। रबड़ी खीर ठंडी और गरम दोंनों ही तरह की अच्छी लगती है। रबडी़ खीर को फ्रिज में रख कर के 3 दिनों तक खाया जा सकता है.
सुझाव
दूध में चावल डालने के बाद खीर को थोड़ी थोड़ी देर में चलाते अवश्य रहें, दूध बरतन के तले में नहीं लगना चाहिये।
खीर में ड्राई फ्रूट अपनी पसन्द के अनुसार कम या अधिक लिये जा सकते हैं, जो ड्राई फ्रूट आपको पसन्द न हों उन्हैं छोड़ सकते हैं।
Published on:
02 Jul 2016 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
