
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है। टमाटर को थोड़ अन्य सब्जियों के दाम 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गए है। सब्जियों के थोक विक्रेता आसीफ मंसूरी ने बताया कि सब्जियों में तेजी आने का मुख्य कारण किसानों से सौदा महंगा बैठ रहा है। व्यापारी आर्डर के लिए सब्जियां सीधे खेतों से भाव कर किसान से खरीदी रहे है। व्यापारियों का कहना है कि खेतों से माल एक समान मिल जाता है, लेकिन किसान कम भाव पर सब्जियां नहीं बेच रहा है, जिससे सौदा ऊंचा बैठ रहा है और शहर में सब्जियां महंगी हो गई है। किसानों का कहना है कि हम अपनी लगात के अनुसार ही भाव पर सब्जियां बेच रहे है। कुल मिलाकर किसान और व्यापारियों के बीच सौदा महंगा होने से शहर वासियों को महंगी सब्जियां खाने पड़ रही है। इंदौर मंडी में रोजाना यूपी-ग्वालियर 10 से 12 गाड़ी सब्जियां लदान हो रहा है इसमें सबसे ज्याद मिर्च जा रही है। मंडी में रोजाना 100 से 150 गाड़ी सब्जियों की आवक हो रही है। टमाटर की आवक बैंगलुरू से बढ़ गई।
सब्जियों के थोक दाम
भिंडी 25 से 30
गिलकी 30 से 35
पालक 15 से 20
धनिया 40 से 50
हरी मिर्च 30 से 35
शिमला मिर्च 50 से 60
बै΄गन 20 से 25
लोकी 15 से 18
टमाटर 20 से 25
टेंसी 20 से 25
पत्तागोभी 25 से 30
करेला 25 से 30
गाजर (स्टोर की) 35 से 40
कद्दू 12 से 15
ककड़ी खीरा 15 से 16
परमल 20 से 25
कटहल 18 से 20
नींबू 25 से 30
अदरक 30 से 35
सूरजने की फली 35 से 40
किकोड़े 40 से 50
बालौर 45 से 50
चवला 20 से 25
रुपए प्रति किलो
Published on:
06 Aug 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीजनल मार्केट
कारोबार
ट्रेंडिंग
