scriptChaitra Navratri 2023: महा अष्टमी और नवमीं के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना जीवन भर भुगतनी होगी सजा | Chaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Chaitra Navratri 2023: महा अष्टमी और नवमीं के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना जीवन भर भुगतनी होगी सजा

Chaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami: इस बार यह तिथि 29 और 30 मार्च को पड़ रही है। 29 मार्च महा अष्टमी को मां महागौरी और 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। शास्त्रों के मुताबिक इन दोनों ही दिनों के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपको इसकी सजा जीवन भर भुगतनी पड़ सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन किन नियमों का पालन करना है जरूरी…

Mar 27, 2023 / 04:20 pm

Sanjana Kumar

maha_ashtami_aur_maha_navmi_par_bhulkar_bhi_na_kare_ye_ghaltiyan_kar_le_ye_kaam.jpg

Chaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami: मां शक्ति का पर्व 30 मार्च 2023 को संपन्न हो रहा है। नवरात्रि का यह पर्व इस बार पूरे नौ दिन मनाया जाएगा। नवरात्रि के इन दिनों को शास्त्रों में बेहद शुभ और सबसे पवित्र माना गया है। वैसे तो नवरात्रि में नौ दिन तक कुछ कार्य नहीं करने चाहिएं। लेकिन खास तौर पर महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। इन दोनों ही तिथियों को विशेष माना जाता है। इस बार यह तिथि 29 और 30 मार्च को पड़ रही है। 29 मार्च महा अष्टमी को मां महागौरी और 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। शास्त्रों के मुताबिक इन दोनों ही दिनों के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपको इसकी सजा जीवन भर भुगतनी पड़ सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन किन नियमों का पालन करना है जरूरी…

ये भी पढ़ें: Budh Gochar in March 2023: बुध जल्द करेंगे गोचर, मीन राशि से मेष में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए लाएंगे सौभाग्य

– महा अष्टमी या महा नवमीं तिथि के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। इन दोनों ही दिनों में सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए।
– अब माता रानी का विधि-विधान से पूजन करें।
– व्रत कर रहे हैं तो व्रत का संकल्प लें।
– महा अष्टमी और महा नवमी के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें।
– महा अष्टमी के दिन लाल, पीले, गुलाबी, नारंगी रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
– वहीं नवमी के दिन बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ माना गया है।
– हो सके तो पूजा के समय इन्हीं रंगों में से किसी एक रंग के कपड़े पहनें। लेकिन काला रंग भूलकर भी न पहनें।
– अष्टमी और नवमी के दिन पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशति का पाठ करें।
– इस दौरान ध्यान रखें कि आपका ध्यान इधर-उधर की बातों में न जाए, यानी आपको पूरे फोकस के साथ इसे पढऩा चाहिए।
– महा अष्टमी या फिर महानवमी के दिन हवन-पूजन जरूर करना चाहिए। बिना हवन-पूजन के नवरात्रि के पूजा-पाठ अधूरे ही माने जाते हैं।
– महा अष्टमी का व्रत कर रहे हैं, तो महा नवमी के दिन कन्या पूजन करें।
– महा नवमी पर 2 से 9 साल तक की कन्याओं को खीर-पूड़ी खिलाएं, अपने सामथ्र्य के मुताबिक कोई भी सामग्री भेंट दें।

 

इस दिन करेंगे काम तो नहीं होंगे सफल
– नवमी तिथि के दिन कोई भी नया काम नहीं करना चाहिए। इसे खाली तिथि माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों में सफलता नहीं मिलती है।
– नवमी के दिन गलती से भी लौकी का सेवन नहीं करना चाहिए।
– महा अष्टमी का व्रत रखा है तो, हलवा-पूरी और चने खाकर इस व्रत का पारण करें।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Chaitra Navratri 2023: महा अष्टमी और नवमीं के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना जीवन भर भुगतनी होगी सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो