scriptChaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami | Chaitra Navratri 2023: महा अष्टमी और नवमीं के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना जीवन भर भुगतनी होगी सजा | Patrika News

Chaitra Navratri 2023: महा अष्टमी और नवमीं के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना जीवन भर भुगतनी होगी सजा

locationभोपालPublished: Mar 27, 2023 04:20:34 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Chaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami: इस बार यह तिथि 29 और 30 मार्च को पड़ रही है। 29 मार्च महा अष्टमी को मां महागौरी और 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। शास्त्रों के मुताबिक इन दोनों ही दिनों के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपको इसकी सजा जीवन भर भुगतनी पड़ सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन किन नियमों का पालन करना है जरूरी...

maha_ashtami_aur_maha_navmi_par_bhulkar_bhi_na_kare_ye_ghaltiyan_kar_le_ye_kaam.jpg

Chaitra Navratri 2023: Do or Do not these things on Ashtami and Navami: मां शक्ति का पर्व 30 मार्च 2023 को संपन्न हो रहा है। नवरात्रि का यह पर्व इस बार पूरे नौ दिन मनाया जाएगा। नवरात्रि के इन दिनों को शास्त्रों में बेहद शुभ और सबसे पवित्र माना गया है। वैसे तो नवरात्रि में नौ दिन तक कुछ कार्य नहीं करने चाहिएं। लेकिन खास तौर पर महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। इन दोनों ही तिथियों को विशेष माना जाता है। इस बार यह तिथि 29 और 30 मार्च को पड़ रही है। 29 मार्च महा अष्टमी को मां महागौरी और 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। शास्त्रों के मुताबिक इन दोनों ही दिनों के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है। माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपको इसकी सजा जीवन भर भुगतनी पड़ सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें महा अष्टमी और महा नवमीं के दिन किन नियमों का पालन करना है जरूरी...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.