भोपालPublished: Mar 21, 2023 04:50:50 pm
Sanjana Kumar
Nav Samvatsar 2080 there will be 13 months, Sawan will be of two month: इस बार तीस साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरु मीन राशि में रहेंगे। इस नव संवत्सर पर 12 वर्ष बाद गुरु मीन राशि में होंगे। सूर्य, गुरु और बुध के बाद चंद्रमा भी बुधवार को इस राशि में आ जाएंगे। ऐसे में ग्रहों की युति से कई शुभ संयोग बन रहे हैं। दुर्लभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रहों का ये संयोग और महासंयोग इस नए साल में धनु, तुला, सिंह, मिथुन राशि वाले लोगों के लिए खुशखबरी लाने वाला साल साबित होगा।
Nav Samvatsar 2080 there will be 13 months, Sawan will be of two month: नवरात्रि पर्व के साथ ही हिन्दु नव वर्ष या नव संवत्सर 2080 के स्वागत के लिए लोग तैयार हैं। सनातन धर्म के लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं। यह नव वर्ष और नवरात्रि हिन्दु पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शुरू हो जाते हैं। इस बार हिन्दु नव वर्ष पिंगल के नाम से जाना जाएगा, वहीं इस नव वर्ष के राजा बुध रहेंगे, तो शुक्र इस नव वर्ष के मंत्री का पद संभालेंगे। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक दोनों ही ग्रह आपस में मित्र हैं, इसीलिए हिंदु नव वर्ष को बेहद शुभ माना जा रहा है।