13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहनती और बुद्धिमान होते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, इन्हें धन कुबेर बनने से कोई नहीं रोक सकता

Numerology Astrology: इस मूलांक के लोग लाइफ में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। इन्हें हर समय कुछ न कुछ नया करना पसंद होता है और ये नई-नई योजनाओं से खूब लाभ भी कमाते हैं।

2 min read
Google source verification
ank jyotish, numerology, astrology, mulank 5, radix 5, horoscope, rashifal, lucky numbers,

मेहनती और बुद्धिमान होते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, इन्हें धन कुबेर बनने से कोई नहीं रोक सकता

अंकज्योतिष अनुसार अंकों का हमारे जीवन से गहरा नाता होता है। कोई किसी खास नंबर को अपने लिए लकी मानता है तो किसी नंबर को अपने लिए अनलकी। कई लोग तो किसी महत्वपूर्ण कार्य को भी किसी विशेष तारीख में ही करते हैं। अंक शास्त्र अनुसार 1 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं। इन्हीं में से कोई न कोई एक मूलांक हर व्यक्ति का होता है। आज यहां हम आपको बताएंगे मूलांक 5 के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 होती है उनका ये मूलांक होता है। इस मूलांक के लोग बिजनेस में खूब सफलता हासिल करते हैं।

मूलांक 5 वालों पर बुध ग्रह का आधिपत्य रहता है। ये ग्रह बुद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है। अगर कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर लाइफ में खूब तरक्की हासिल करता है। बुध ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं। ये हर जगह अपना परचम लहराते हैं। कार्यस्थल पर इनकी अलग ही पहचान होती है। ये बिजनेस माइंडेड होते हैं। नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना पसंद करते हैं। जोखिम लेने से ये नहीं घबराते।

मूलांक 5 वाले जातक लाइफ में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। इन्हें हर समय कुछ न कुछ नया करना पसंद होता है और ये नई-नई योजनाओं से खूब लाभ भी कमाते हैं। इस मूलांक के लोग बातचीत करने में काफी माहिर होते हैं। अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल का फायदा इन्हें करियर में खासतौर पर मिलता है। ये अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। दूसरों से अपनी बातें मनवाना भी इन्हें बखूबी आता है।

इस मूलांक के लोग किसी चीज को लेकर न तो अधिक समय तक खुश रहते हैं और न ही दुखी रहते हैं। इनके मित्र काफी जल्दी बनते हैं और उनसें ये खूब लाभ भी कमाते हैं। इनके रिश्ते लंबे समय तक नहीं रह पाते। इनकी लव लाइफ भी उतनी अच्छी नहीं रहती। किसी न किसी कारण इनकी अपने साथी से टकरार होती रहती है। लेकिन शादीशुदा लाइफ इनकी काफी अच्छी रहने के उम्मीद रहती है।
यह भी पढ़ें: A से लेकर M तक: 4 नाम वाली लड़कियां मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप, पति की चमका देती हैं किस्मत