5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजयोग’ साथ लेकर जन्मे होते हैं इन बर्थ डेट वाले बच्चे, पिता के लिए होते हैं भाग्यशाली

Numerology: जिन बच्चों की जन्म तारीख 9, 18 और 27 होती है उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के बच्चे भाग्यशाली माने जाते हैं।

2 min read
Google source verification
numerology, mulank 3, number 3, numerology number 3, radix 3 people, birth date astrology,

'राजयोग' साथ लेकर जन्मे होते हैं इन बर्थ डेट वाले बच्चे, पिता के लिए होते हैं भाग्यशाली

कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उनके जन्म के बाद से घर में खुशहाली और समृद्धि आने लगती है। अंक ज्योतिष में ऐसी 3 तारीखों के बारे में बताया गया है जिनमें जन्मे बच्चे किस्मत के धनी माने जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 9 के बारे में। जिन बच्चों की जन्म तारीख 9, 18 और 27 होती है उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के बच्चे भाग्यशाली माने जाते हैं। ये राजयोग लेकर जन्मे होते हैं।

इस मूलांक के बच्चे ऊर्जावान और साहसी होते हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती। ये हर काम में पूरी निष्ठा के साथ करते हैं। अगर ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इनके पास जमीन-जायदाद की कोई कमी नहीं होती। इस मूलांक के कई लोगों के पास खेती की काफी जमीन होती है। ये लोग कृषि उत्पादों से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

मूलांक 9 वाले जातक पिता के लिए काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। कहते हैं इनके जन्म के बाद से इनके पिता की किस्मत चमक उठती है। इनकी किस्मत में राजयोग लिखा होता है। अगर ये सही दिशा में और सही समय पर अपने करियर को बनाने में लग जाएं तो ये अपार सफलता हासिल कर सकते हैं। ये लोग नौकरी में ऊंचे पदों पर कार्यरत होते हैं। साथ ही बिजनेस में भी अच्छा कमा सकते हैं। ये रिस्क वाले काम करने में भी माहिर होते हैं।

इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। इन्हें ससुराल पक्ष से भी धन लाभ होने के आसार रहते हैं। इनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी होती है। लेकिन ये चुनौतियों से घबराते नहीं हैं बल्कि हर हाल में जीत हासिल करके ही दम लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Money Dream: पैसा ही पैसा आने वाला है, इस बात का संकेत देते हैं ऐसे सपने

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)