30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त कब से होंगे शुरू, जानिए इस साल कब-कब बजेगी शहनाई

साल 2022 के मई माह में सबसे ज्यादा शादियाँ होंगी। साथ ही सर्वाधिक शादियों का योग 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के दिन है। सनातन परंपरा के अनुसार मई महीने में शादी-ब्याह के कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कुल 19 हैं।

2 min read
Google source verification
Government will give rs15000 on marriage in mass marriage ceremony

Government will give rs15000 on marriage in mass marriage ceremony

कहते हैं कोई भी काम शुभ मुहूर्त पर किया जाये तो उसकी शुभता और अधिक बढ़ जाती है। शादी ब्याह के मामले में इस चीज का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाता है। क्योंकि शादी-ब्याह को हमारे समाज में एक बहुत ही शुभ कार्य माना जाता है। इसमें दो लोग सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक पवित्र बंधन में बंधते हैं और सात जन्मों तक साथ रहेने का वचन देते हैं। हमारे समाज में विवाह को केवल दो लोगों का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन बताया गया है। इसलिए विवाह के कार्यों में कोई बाधा न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही शादी-ब्याह के मामले में मुहूर्त का भी काफी महत्व होता है। इसलिए लोग ज्योतिषियों और विद्वानों के द्वारा बताए हुए मुहूर्त में शादी करते हैं, ताकि कोई विघ्न पैदा न हो। हर साल शुभ मुहूर्त के अनुसार कई शादियाँ होती हैं। इस वर्ष 2022 में भी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। तो आइए जानते हैं विवाह के कुछ खास मुहूर्तों के बारे में...

ज्योतिषाचार्यों के अनुरूप, वर्ष 2022 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त है। साल में आठ महीने शादियां होंगी, लेकिन इस अवधि में 87 दिन विवाह मुहूर्त के लिए लाभकारी हैं। इस साल 2022 में 8 महीने हैं, जिनमें विवाह के कई मुहूर्त हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन आठों महीनों के हर दिन विवाह के लिए योग्य नहीं है। इस दौरान इन 8 महीनों के केवल 87 दिन शादी-ब्याह के लिए शुभ माने गये हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, 22 फरवरी से लेकर 13 अप्रैल तक शादी करने के लिए कोई शुभ दिवस नहीं है।

फिर ये सुबह विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू होंगे, जो कि 10 जुलाई तक रहेंगे। साल 2022 के मई माह में सबसे ज्यादा शादियाँ होंगी। साथ ही सर्वाधिक शादियों का योग 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के दिन है। सनातन परंपरा के अनुसार मई महीने में शादी-ब्याह के कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कुल 19 हैं। मई के बाद जून में 17 तारीख और जुलाई में 9 तारीख को शादियाँ की जा सकती हैं। इसके पश्चात विवाह बंद हो जाएंगे। क्योंकि 10 जुलाई को देव शयनी एकादशी है। ऐसे में 10 जुलाई से 4 नवंबर तक देव शयन के कारण कोई विवाह कार्य नहीं किया जा सकता।

यानि कि 5 नवंबर से देवोत्थानी एकादशी के साथ ही दोबारा शादी-ब्याह के कार्य शुरू हो जाएंगे। जानकारी के लिए बात दें कि नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 तारीख को शादी के शबू मुहूर्त हैं।

यह भी पढ़ें: भाग्यशाली और धनवान मानी जाती हैं ऐसी महिलाएं जिनके शरीर पर यहां होते हैं तिल

Story Loader