29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानजी का अवतार मानते हैं लोग इस बच्चे को

इस बच्चे को लोग हनुमानजी का अवतार मान कर बच्चे से आशीर्वाद लेने भी पहुंच रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 12, 2016

hanuman avtar

hanuman avtar

हिंदु ग्रंथों के अनुसार दुनिया के आठ अमर्त्य लोगों में से एक हनुमानजी भी है। बहुत से लोगों ने समय-समय पर हनुमानजी को देखने का दावा भी किया है। लेकिन हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताएंगे जो हनुमानजी की ही तरह दिखता है। यही नहीं इस बच्चे को लोग हनुमानजी का अवतार मान कर बच्चे से आशीर्वाद लेने भी पहुंच रहे हैं।

इंडोनेशिया में रहता है ये बच्चा
मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे इस बच्चे का नाम मोहम्मद रेहान है। इसका पूरा शरीर बालों से भरा हुआ है और चेहरा भी किसी बंदर की ही तरह दिखता है। जिसके कारण यह हिंदू देवता हनुमानजी की ही तरह दिखाई देता है। ऐसे में लोग इसे बजरंग बली का अवतार मान कर इससे आशीर्वाद ले रहे हैं और इसकी पूजा कर रहे हैं।

ये है सच
दरअसल मोहम्मद रेहान को वेयरवुल्फ नाम की जेनेटिक बीमारी है। यह बहुत ही दुर्लभ बीमारी है तथा लाखों में किसी एक को होती है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति के शरीर पर हर जगह बाल उग जाते हैं। और व्यक्ति बंदर जैसा दिखाई देने लगता है। इस बीमारी के चलते व्यक्ति को वैसे तो कोई खास नुकसान नहीं होता लेकिन उसका शरीर बालों से भर जाने के कारण कुरुप हो जाता है। बीमारी के चलते रेहान सिर से लेकर पांव तक 3 इंच लंबे बालों से ढक गया हैं। ऐसा जीन्स में बदलाव होने की वजह से ये हुआ है। फिर भी रेहान खुश है। रेहान के बारे में लोगों को जैसे जैसे पता चल रहा है। वो मशहूर होता जा रहा है। लोग उसके पास आशीर्वाद लेने आते हैं।

खुश है रेहान
अपने कुरुपता के बावजूद रेहान बहुत खुश है। उसका कहना है कि मैं सब लोगों से अलग हूं। मुझे देख कर लोग खुश तो मैं भी खुश हूं। मैं ईश्वर का बच्चा हूं। हालांकि अब इस बीमारी का इलाज भी है लेकिन रेहान इस बीमारी को भगवान का वरदान मान कर खुश है और इलाज के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहता।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader