17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर संपन्न

ओशो संबोधि दिवस एवं होली का अनूठा संयोग

less than 1 minute read
Google source verification
Osho

Osho

गाडरवारा। स्थानीय ओशोलीला आश्रम में 21 मार्च को संबोधि दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन स्वामी ध्यान पुलक के सानिध्य में हुआ। जिसमें बाहर के तथा स्थानीय ओशो सन्यासियों ने ओशो की ध्यान विधियों का रसपान कर आनंद उत्सव से शिविर में सहभागिता की। आदि इस दौरान प्रात: सक्रिय ध्यान, नाद ब्रह्म, नृत्योनंद, ओशो प्रवचन माला श्रवण, कुंडलिनी ध्यान, दिनभर की ध्यान गतिविधियों के साथ शाम 6:30 बजे से रात आठ बजे तक व्हाइट रोड ब्रदर हुड सत्संग, ओशो प्रवचन माला श्रवण, नृत्योनंद आदि का रसपान किया गया।
होली एवं संबोधि दिवस का समागम
कई बरसों के बाद होली महोत्सव और ओशो के संबोधि दिवस का समागम हुआ। इससे ध्यान शिविर में आए सन्यासियों ने गुलाल से होली खेली। जिससे शिविर और भी आनंदमय हो उठा। उपस्थित ओशो सन्यासियों ने आश्रम में स्थित संबोधी स्थल पर जहां ओशो को 14 वर्ष की बाल्यावस्था में पहली संबोधि तथा मृत्यु बोध हुआ था। वहां सन्यासियों ने बैठकर साक्षी बोध से अपने गुरुओं की उपस्थिति का एहसास किया और रात्रि में चंद्रमा के पूर्ण यौवन को निहारा।