14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद शुभ संयोग में साल का पहला गुरु पुष्य नक्षत्र, निवेश के लिए है सबसे शुभ

इस साल बन रहे तीन गुरु पुष्य योग

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jun 06, 2019

guru pushya nakshatra

बेहद शुभ संयोग में साल का पहला गुरू पुष्य नक्षत्र, निवेश के लिए है सबसे शुभ

गुरू पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है। इस योग में सोना खरीदना या फिर प्रॉपर्टी खरीदना शुभ साबित होता है। इस बार गुरू पुष्य नक्षत्र 6 जून, गुरूवार को है। इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं, इससे आपकी धन वृद्धि होगा। इस दिन आप निवेश और खरीदारी कर सकते हैं आपके लिए लाभप्रद रहेगा। गुरूवार के दिन पुष्य नक्षत्र और इस पर शनि के नक्षत्र पुष्य उपस्थित है, इसलिए यह ज्यादा विशेष माना जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है, तो गुरु पुष्य योग कहलाता है और इस दुर्लभ संयोग कहा जाता है।

अपने घर में जरूर रखें ये चीज़, पैसों की समस्याओं से जल्द मिलेगा छुटकारा

इस साल बन रहे तीन गुरू पुष्य योग

साल 2019 में कुल तीन गुरू पुष्य योग बनेंगे। पहला संयोग 6 जून को बनेगा, दूसरा 4 जुलाई को और साल का तीसरा व अंतिम गुरू पुष्य योग 1 अगस्त को बनेगा। पंडित रमाकांत मिश्रा के अऩुसार साल का पहला गुरू पुष्य योग इसलिए सबसे शुभ है क्योंकि इस दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं।

गुरू पुष्य नक्षत्र है शुभ फलदायी

गुरु शुभ और समृद्धि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं जबकि शनि महाराज सभी ग्रहों में धीमी गति से चलने वाले और धर्म के कारक ग्रह हैं। गुरु के साथ शनि सम भाव रखते हैं। इसलिए गुरुवार के दिन जब शनि का नक्षत्र पुष्य उपस्थित होता है तो यह शुभ फलदायी हो जाता है। ज्योतिषीय मान्यता है कि इसदिन किया गया हर शुभ काम लंबे समय तक शुभ और लाभ देना वाला होता है।

गुरु पुष्य योग में सोना खरीदना शुभ

गुरु को स्वर्ण संबंधी ग्रह माना जाता है और पुष्य नक्षत्र इसमें स्थायित्व प्रदान करता है। इसलिए ज्योतिषीय मान्यता है कि गुरू पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है। इस शुभ संयोग में भूमि, भवन, वाहन और लंबे समय का निवेश करना भी सर्वोत्तम माना जाता है।

इस दिन करें कुछ अचूक उपाय

मोती शंख का उपाय यदि गुरु पुष्य योग में मोती शंख को कारखाने में स्थापित किया जाए तो कारखाने में तेजी से आर्थिक उन्नति होती है। मोती शंख में जल भरकर लक्ष्मी के चित्र के साथ रखा जाए तो लक्ष्मी प्रसन्न होती है। मोती शंख को घर में स्थापित कर रोज श्री महालक्ष्मै नम: 11 बार बोलकर 1-1 चावल का दाना शंख में भरते रहें। इस प्रकार 11 दिन तक करें। यह प्रयोग करने से आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है। यदि व्यापार में घाटा हो रहा है तो एक मोती शंख धन स्थान पर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है।