- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर स्वास्थ्य रेखा है ही नहीं तो ये काफी अच्छा संकेत माना जाता है क्योंकि इससे व्यक्ति के जीवन में कभी कोई गंभीर या बड़ी बीमारी नहीं आती है।
- यदि किसी व्यक्ति के हाथ में स्वास्थ्य रेखा नीचे की तरफ बढ़ते हुए हथेली के बाहर निकलकर मणिबंध को छूती है तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यह उस व्यक्ति की दुर्घटना होने के बाद स्थायी अपंगता का बोधक होती है।
- वहीं अगर आपके हाथ में स्वास्थ्य रेखा पतली, गहरी होने के साथ ही लालिमा लिए हुए है तो ये आपको रक्त संबंधी बीमारियां होती का संकेत देती है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति को मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं भी बनी रहती है।
- हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि यदि किसी की हथेली में स्वास्थ्य रेखा पर बीच बीच में लाल रंग के धब्बे मौजूद हैं तो यह रेखा आपको बुखार या संक्रामक ज्वर होने का संकेत देती है।

- यदि स्वास्थ्य रेखा नीचे की तरफ बढ़ते हुए जीवनरेखा से मिलती है तो ऐसे लोगों को जीवनभर कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या लगी रहती है।
- साथ ही हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर स्वास्थ्य रेखा हृदय रेखा से प्रारंभ हो तो ऐसे व्यक्ति को दिल से जुड़ी कोई न कोई बीमारी हो सकती है।

- स्वास्थ्य रेखा का घुमावदार होना भी व्यक्ति की सेहत से जुड़ी समस्या के बारे में बताता है। आपको बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी की हथेली में स्वास्थ्य रेखा का घुमावदार है तो ऐसे लोगों को पेट और लिवर से जुड़े रोग होने की संभावना हो सकती है।
चाणक्य नीति: जीवन में रहना चाहते हैं सुखी तो कभी न रहें इन 3 लोगों के साथ
