
पुलिस भर्ती परीक्षा: 65% तक जा सकती है कटआॅफ
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से हाल ही में पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। 22 जुलाई रविवार 2018 को पटना के 45 केंद्रों पर आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा की कटआॅफ को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की कटआॅफ हाई जा सकती है। इस मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 29,359 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
65% तक जा सकती है कटआॅफ
खबर है कि इस भर्ती परीक्षा के परिणामों में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 65% तक जा सकती है। परीक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस मुख्य परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न सरल, 35 प्रतिशत मध्यम और 25 प्रतिशत सवाल कठिन श्रेणी के थे। पहली पारी में हिंदी विषय की परीक्षा हुई इसमें 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। हालांकि इसके नंबर नहीं जुड़ेंगे।
200 में प्राप्त अंक के आधार पर ही जारी होगा रिजल्ट
इस भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान के 100 सवाल दो-दो अंक के पूछे गए थे। इस परीक्षा का रिजल्ट 200 अंकों में से प्राप्त अंक के आधार पर ही जारी किया जाएगा। इसमें इतिहास से 18, पॉलिटी से 12, अर्थशास्त्र योजना तथा विविध से 18, विज्ञान से 20, भूगोल से 11, गणित और रीजनिंग से 19 सवाल दिए गए थे। गणित के कई सवाल काफी कठिन थे। इस भर्ती परीक्षा में सामान्य श्रेणी की 62 से 65, ओबीसी की कटआॅफ 60 से 63, ईबीसी की कटआॅफ 58 से 60, एससी-एसटी की 55 से 58 और महिला वर्ग की कटआॅफ 50 से 52 तक जा सकती है।
5 उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग
इस भर्ती परीक्षा में 5 गलत उत्तर देने पर एक नेगेटिव मार्किंग होगी। इस मुख्य परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों का उनके रोल नंबर के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। अब सफल अभ्यर्थियों की फिजिकल के दौरान जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान वीडियो रिकॉर्डिंग से की जाएगी।
Published on:
23 Jul 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
