
Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 का परिणाम बुधवार 6 जून को जारी होने जा रहा है। इस बार करीब 12 लाख स्टूडेंट्स का परिणाम को इंतजार है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने से पहले मेरिट सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन टेस्ट शुरू कर दिया है। बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि कोई गलत या फर्जी छात्र मेरिट सूची में शामिल न हो पाए।
BSEB Bihar Intermediate Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने पहले 30 मार्च को दोपहर एक बजे नतीजे सुनाने की घोषणा की थी जिसे बाद में बदल कर 2.30 बजे कर दिया गया हालांकि रिजल्ट 2.30 बजे के भी काफी देर बाद घोषित किया गया।
बिहार बोर्ड दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के कला, विज्ञान, वाणिज्य तथा वोकेशनल के रिजल्ट्स एक साथ ही जारी किए। इसके लिए बाकायदा बोर्ड द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। इन नतीजों को www.biharboardonline.bihar.gov.in के अतिरिक्त http://bsebbihar.com वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा।
13,15,371 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षाएं छह से 16 फरवरी से दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मार्च के पहले सप्ताह में ही आरंभ कर दिया गया था।
कई वर्षों से बोर्ड परीक्षा रही है विवादों में
गत कई वर्षों से बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में एक के बाद लगातार कई विवाद सामने आ रहे हैं। एक बार तो ऐसी छात्रा ने बोर्ड एग्जाम टॉप कर लिया जिसे अपने सब्जेक्ट का नाम तक बोलना नहीं आ रहा था। इस विवाद के सामने आने पर जांच हुई तथा संबंधित लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
Updated on:
30 Mar 2019 03:36 pm
Published on:
30 Mar 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
