
BSEB Result 2018 : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप ३ में लड़कियों का कब्जा
Bihar School Education Board (BSEB) का इस साल का 10वीं (मैट्रिक) का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने की। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परिणाम जारी करते वक्त बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष करीब 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम 18.77 प्रतिशत बेहतर रहा। इस साल 68.79 प्रतिशत बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे।
टॉप ३ में लड़कियों ने कब्जा जमाया है। प्रेरणा राज ने500 में से 457 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने 500 में से 454 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। अनुप्रिया कुमारी ने 500 में से 452 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थाान हासिल किया है।
गौरतलब है कि समिति ने पूर्व में 20 जून को ही परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा की थी लेकिन गोपालगंज मूल्यांकन केंद्र से 42,000 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी।
शिक्षा मंत्री ने इससे पहले इसी माह आयोजित संववाददाता सम्मेलन में कहा था कि इस साल दसवीं का परिणाम १२वीं से बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि परिणाम घोषणा में कोई गलती नहीं होगी और अंक तालिकाओं में भी कोई त्रुटि नहीं होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
जो बच्चे दसवीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल दसवीं का परिणाम 22 जून को घोषित किया गया था। पास प्रतिशत 50.12 रहा था। करीब 17 लाख 23 हजार 911 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 8 लाख 63 हजार 250 बच्चे पास हुए थे। 13.91 प्रतिशत बच्चे फस्र्ट डिवीजन से पास हुए थे, जबकि 26.88 प्रतिशत द्वितीय और 9.32 प्रतिशत बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए थे। 93 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रेम कुमार ने परीक्षा टॉप की थी। 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर भव्य कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं थी।
इस तरह देखें अपना परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.biharboard.ac.in खोलनी होगी। होमपेज खुलने पर 'BSEB Board Class 10th Matric Result' लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको दसवीं का रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरनी होंगी। सबमिट बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
Updated on:
26 Jun 2018 05:31 pm
Published on:
26 Jun 2018 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
