
BSMEB results 2019
BSMEB results 2019 : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (Bihar State Madrasa Education Board), पटना ने मौलवी (Maulvi) (क्लास 12) और फौक्वानिया (Fauquania) (क्लास 10) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। क्लास 10 परीक्षा में शामिल हुए 74 हजार 514 स्टूडेंट्स में से 56 हजार 180 पास हुए हैं, जबकि क्लास 12 परीक्षा में बैठे 29 हजार 827 स्टूडेंट्स में से 24 हजार 836 ही पास हुए हैं।
फौक्वानिया (क्लास 10) परीक्षा में टॉप 5 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। 680 अंक हासिल कर शगुफ्ता परवीन ने टॉप किया है, जबकि दूसरा स्थान 674 अंकों के साथ समी अख्तर ने हासिल किया है। 671 अंकों के साथ अफसाना खातून रहीं। मौलवी परीक्षा में पहला स्थान अरिया के मोहम्मद (621 अंक) ने हासिल किया। 616 अंकों के साथ अरिया मोहम्मद शाहबुद्दीन ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान रहमत घीर (608 अंक) को मिला है। गैर-मुस्लिम श्रेणी में अंजली राज, राधे श्याम और श्वेता कुमारी टॉपर रहीं।
BSMEB Fauquania Maulvi Result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org, bsmeb.online पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘result link’ पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर एंटर करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
21 Aug 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
