scriptसीबीएसई की दसवी, बारहवीं के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में | CBSE Board Exam 2019 : Class 10-12 result in 3rd week of May | Patrika News
रिजल्‍ट्स

सीबीएसई की दसवी, बारहवीं के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है।

जयपुरApr 04, 2019 / 07:06 pm

जमील खान

CBSE Board Exam

CBSE Board Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। त्रिपाठी ने बताया कि एक करोड़ 70 लाख कॉपियों की समय पर बेहतर ढंग से जांच के लिए इस बार शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है और एक दिन पहले डम्मी जांच की व्यस्था शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें
फिर से नहीं होंगे क्लास 12 के भौतिकी और इकोनोमिक्स के पेपर, CBSE ने खबरों को बताया फेक

कॉपियों की जांच में भाग न लेने वाले 3500 शिक्षकों को नोटिस भी जारी किया गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रत्येक शिक्षक से 50 हजार जुर्माने के रूप में वसूले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार एक विशेष मोबाइल ऐप से प्रश्न पत्रों की निगरानी किए जाने जैसे 20 नए कदम उठाए जाने के कारण कोई पेपर लीक नहीं हुआ।

Home / Education News / Results / सीबीएसई की दसवी, बारहवीं के नतीजे मई के तीसरे सप्ताह में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो