
CTET Answer Key: सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई 2024, बुधवार को जारी कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीबीएसई सीटीईटी जुलाई परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) शिक्षकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन 7 जुलाई 2024 को सीबीएसई द्वारा किया गया था।
केंडीडेट अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। वहीं आपत्ति होने की स्थिति में 1000 रुपये के शुल्क भुगतान के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है।
आंसर की में यदि कोई भी गलतियां हैं तो कैंडिडेट्स उस सवाल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये देने होंगे, जिस कारण कई उम्मीदवार पीछे हट गए हैं। यह शुल्क रिफंडेबल नहीं है। ध्यान रहे बिना शुल्का का भुगतान किए आपत्ति दर्ज नहीं करा सकते। ऐसे में बहुत से कैंडिडेट्स आपत्ति शुल्क की राशि से नाराज हैं। बता दें, प्रोविजनल आसंर-की के बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा।
CTET 2024 का एग्जाम 7 जुलाई को देशभर में दो शिफ्ट में हुआ था। इस परीक्षा में दो पेपर थे, जिसमें से पहला कक्षा 1-5 तक के शिक्षकों की योग्यता सुनिश्चित करने के लिए था। वहीं दूसरा पेपर कक्षा 6-8 तक के शिक्षकों के लिए था। उम्मीदवार दोनों पेपर में उपस्थित हो सकते थे।
Updated on:
25 Jul 2024 12:52 pm
Published on:
25 Jul 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
