
CUET UG Result 2024: करीब 9 लाख छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। परीक्षा मई महीने में हुई थी। शेड्यूल के अनुसार, 30 जून तक ही परिणाम जारी किए जाने वाले थे। लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। वहीं लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, किसी भी समय सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट जारी हो सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 के बीच हुई थी। करीब 14 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 9 लाख के करीब अभ्यर्थियों सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए।
देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्स में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर (CUET UG Exam Score) के आधार पर दाखिला मिलता है। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार, सीयूईटी आंसर-की जारी होने के 7 दिन या 10 दिन के भीतर परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की के साथ ही कैंडिडेट्स की रिस्पांस शीट और क्वैश्चन पेपर भी जारी किए जाएंगे। इन्हें भी कैंडिडेट्स ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
Updated on:
03 Jul 2024 03:51 pm
Published on:
03 Jul 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
