
Eliza
aiims की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सोमवार को घोषित नतीजे में पंजाब के संगरूर जिले के पिछडे इलाके लोहरगग्गा की 17 वर्षीय एलिजा ने सौ फीसदी अंक हासिल कर टाॅप किया है। एलिजा डीएवी स्कूल की छात्रा है। इसके बाद चंडीगढ, पंचकूला और मोहाली के तीन छात्र पहले दस में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। मेहक अरोरा ने रैंक तीन, मनराज सिंह श्रा ने रैंक चार और ऐशवाक अग्रवाल ने रैंक दस हासिल की है।
इनके अलावा टइसिटी के अन्य सात छात्रों ने पहले सौ में स्थान हासिल किया है। पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय के छात्र ऐशवाक अग्रवाल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा बारह की मेडिकल विषय की परीक्षा में टइसिटी में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे। मनराज श्रा चंडीगढ के सेक्टर २४ स्थित एसडी स्कूल का छात्र है। पंजाब के भटिंडा के तीन छात्र पहले पचास में आए है।
AIIMS MBBS Exam Result 2018 : जानें किस एम्स में हैं कितनी सीटें
एम्स ने मई में आयोजित एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। एम्स एमबीबीएस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस साल एम्स प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई को दो चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा 3.5 लाख से 5 लाख उम्मीदवारों ने दी थी। नीट यूजी और जेआइपीएमइआर एमबीबीएस के अलावा, एम्स एमबीबीएस परीक्षा के जरिए बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। एम्स एमबीबीएस के जरिए एम्स दिल्ली और आठ अन्य एम्स में बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाखिला दिया जाता है।
एम्स सीटों के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया जुलाई, 2018 में शुरू की जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। एम्स दिल्ली सहित सभी 9 एम्स की 807 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। एम्स दिल्ली में 107 सीटें हैं, जबकि जोधपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश एम्स कैंपस के लिए 100 सीटें आरक्षित हैं। नागपुर और गुंटूर एम्स में 50 सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।
807 सीटों में से 400 सीटें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 2015 ओबीसी, 121 अनुसूचित जाती और 64 सीटें अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में चार उम्मीदवारों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।
Published on:
19 Jun 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
