20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HBSE 12th results 2018: इन स्टूडेंट्स ने हरियाणा 12वीं बोर्ड में किया टॉप

इस बार हिसार के रहने वाले नवीन और हिना ने टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर महेंद्रगढ़ की स्वीटी रही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

May 18, 2018

Topper of Haryana Board 12th Class

HBSE 12th results 2018: इन स्टूडेंट्स ने हरियाणा 12वीं बोर्ड में किया टॉप

आज हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE ) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। स्टूडेंट्स Haryana HBSE 12th result बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार हिसार के रहने वाले नवीन और हिना ने टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर महेंद्रगढ़ की स्वीटी रही। नवीन और हिना दोनों एक समान 491 अंक हासिल किए जबकि स्वीटी 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर जिंद की आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट निशू रही है जिसके 488 मार्क्स आए हैं। इस बार का परीक्षा परिणाम 63.84 फीसदी रहा।

ये हैं अलग—अलग स्ट्रीम के टॉप 3 टॉपर

साइंस स्ट्रीम टॉप 3 टॉपर
- साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर हिसार के नवीन और हिना रहे। दोनों के एक समान 491 अंक आए। ये अंक 500 में से है।
- महेन्द्रगढ़ की स्वीटी 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान रही।
- महेन्द्रगढ़ के धीरज यादव और रोहतक के साहिल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों के 487-487 अंक आए।

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 3 टॉपर
- पहले स्थान पर कैथल की मोनिका रही जिन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किए।
- दूसरे स्थान पर मंडी डबवाली के जसविंद्र सिंह, नरवाना के तूषार और पलवल की मानसी गोयल रहे। तीनों स्टूडेंट्स ने समान रूप से 483 अंक प्राप्त किए।
- 482-482 समान अंक के साथ फतेहाबाद के लविश और फरीदाबाद की अदिति तीसरे स्थान पर रही।

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप 3 टॉपर
- आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर नरवान की छात्रा गुरमीत रही हैं। जिन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल करके यह स्थान प्राप्त किया।
- दूसरे स्थान पर जींद की निशू रही जिन्होंने 488 अंक हासिल किए।
- तीसरे स्थान पर कैथल की अन्नू रही जिन्होंने 500 में से 485 अंक अर्जित कर अपने माता—पिता का नाम रोशन किया।