
Rajasthan Police Constable Final Merit 2018 District Wise
Rajasthan Police Constable Final Result : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम जारी होना शुरू हो गए है। राजस्थान पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिन जिलों और बटालियनों की दक्षता परीक्षा आयोजित की जा चुकी है उनके परिणाम तैयार करके भर्ती बोर्ड द्वारा पुलिस हैड क्वार्टर भेज दिया गया हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान पुलिस फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस अंतिम परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
Rajasthan Police Constable Final Merit List 2018 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पुलिस मुख्यालय द्वारा तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर का परिणाम जारी कर दिया गया है। भर्ती में लखित परीक्षा के बाद जिले के प्रताप यादव, चित्रकूट स्टेडियम में 28 अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही कमाण्डेन्ट तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
चयनित अभ्यर्थी जो सामान्य कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति हेतु हेतु अंतिम वरीयता में शामिल हुए हैं उनका मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाना हैं। अतः अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व् उनकी एक -एक फोटो प्रति एवं 10 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो दिनांक 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे कार्यालय कमाण्डेन्ट तीसरी बटालियन आरएसी श्रीगंगानगर रोड बीकानेर में उपस्थित होना होगा। अंतिम वरीयता में 81 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जिनका अभी चिकित्सा परीक्षण होना है।
How to check Rajasthan police constable Final Result
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद न्यू अपडेटेड सेक्शन में रिजल्ट देखना होगा, संबंधित जिले/ बटालियन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। यहाँ अभ्यर्थी को PDF के रूप में अंतिम वरीयता सूची डाउनलोड करनी होगी। वरीयता सूची में अपना नाम रोल नंबर देख सकते हैं। Rajasthan Police Final Result में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी अपने सभी कागजात तैयार करके लेकर जाएं।
Published on:
16 Sept 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
