
Third Grade Teacher Result Leval 1st
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा कल Third Grade Teacher Result Leval 1st की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। 26 हजार अध्यापकों के पदों को भरने के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियुक्ति को छोड़कर सभी प्रकार से लिस्ट तैयार करने तक की न्यायालय ने छूट दे दी थी। भर्ती के खिलाफ न्यायालय में मामला विचाराधीन है लेकिन न्यायालय ने निदेशालय को भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जारी करने और जिला आवंटन तथा चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की अनुमति दे दी है।
अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय में लगाई गई भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित रिट पर अभी कोई फैसला नहीं आया है। नियुक्ति आदेश जारी नहीं होंगे, उन पर न्यायालय की रोक रहेगी। अभ्यर्थियों द्वारा लगाई गई अर्जी में रीट में प्राप्तांकों को आधार बनाकर भर्ती प्रक्रिया रोकने का मामला अदालत में विचाराधीन लगाया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है द्वितीय लेवल की ही तरह प्रथम लेवल में भी रीट के साथ अन्य शैक्षणिक योग्यता के भी मार्क्स जोड़े जाएं। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। नियुक्ति के लिए न्यायालय के फैसले का इंतजार अभ्यर्थियों को और निदेशालय को करना होगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा पत्रिका को बताया कि 26 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 5 प्रतिशत पद ही रिक्त रहेंगे। और जल्द ही अगले सत्र में इन पदों पर भी भर्ती के जरिये नियुक्ति दी जाएगी। Third Grade Teacher Leval 1st Cut Off list के बाद दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। न्यायालय से फैसला आने पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Third Grade Teacher Leval 1st Cut Off Marks
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कुल 24675 अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स जारी किए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए लेवल प्रथम में 19761 विशेष शिक्षकों में 636 अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स जारी किए। वहीं अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम के 4264 तथा विशेष शिक्षक के पद पर 14 अभ्यर्थियों के कटऑफ माक्र्स जारी किए है। Third Grade Teacher Leval 1st सामान्य शिक्षक तथा विशेष शिक्षक के चयन के लिए कट ऑफ माक्र्स रीट 2011/12/15 तथा 2017 लेवल प्रथम के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर ही जारी किए गए है।
Third Grade Teacher Leval 1st District Wise Cutoff List सामान्य और ओबीसी 74 प्रतिशत
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य श्रेणी में 74 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग में 74 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग में 68 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 65.33 तथा दिव्यांग श्रेणी में 69.33 प्रतिशत तक के कट ऑफमार्क्स वाले अभ्यर्थियों का चयन किय गया है।
Third Grade Teacher Leval 1st TSP Cutoff List लेवल प्रथम-विशेष शिक्षक के पद पर सामान्य श्रेणी के पुरुष वर्ग की 65.33 प्रतिशत, महिला वर्ग की 64.67 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग में पुरुष वर्ग के कटऑफ 63.33 प्रतिशत रही। एचआइ श्रेणी में सामान्य के 62.67, अन्य पिछड़ा वर्ग के 61.33 प्रतिशत और पूर्व सैनिक कैटेगरी में कटऑफ मार्क्स 62 प्रतिशत रहे। अनुसूचित क्षेत्र में टीएसपी वर्ग के कटऑफ मार्क्स 59.33 प्रतिशत रहे। वहीं दिव्यांग श्रेणी के 42.67 प्रतिशत रहे है।
Published on:
02 Jun 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
