15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uniraj B.A part 3rd Supplementary Result 2018 जल्द जारी, यहाँ से करें चेक

Uniraj Supplementary Result Exam 2018

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Sep 12, 2018

Uniraj Supplementary Result Exam 2018

Uniraj Supplementary Result Exam 2018

Uniraj Supplementary Result 2018 : राजस्थान विश्वविद्यालय में B.A. Part-III (Reval.)- (2018) जारी किया जा चूका है। जल्द ही बी.ए. थर्ड ईयर सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय में व्यस्त कार्यक्रमों के चलते परिणाम जारी करने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है। छात्रसंघ चुनाव परिणाम सहित शिक्षण व्यवस्थाएं भी सुचारु रूप से शुरू हो चुकी है। परिणाम जारी होने बाद जिन विद्यार्थियों को परिणाम में सफलता मिली हैं वो आगामी कक्षा के लिए योग्य होंगे। जबकि असफल विद्यार्थी पुनः तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करेंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय में Reval के परिणाम लगभग जारी हो गए है।

Click Here For More Information

स्नातक पास एवं ऑनर्स कोर्स (विज्ञान, वाणिज्य, कला सहित सभी कोर्सेज ) पूरक परीक्षा के सभी नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थी जिन्होंने 17 से 20 अगस्त तक परीक्षा दी है वे परिणाम जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर देखे जा सकेंगे। uniraj B.A. 3rd year supplementary result 2018 इसी महीने जारी किए जा सकेंगे।

Uniraj Supplementary Result 2018
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद आगामी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया भी नियमित कॉलेजों में शुरू हो चुकी है। लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व Uniraj B.A part -3rd Supplementary Result जारी किए जाएंगे। जिससे ये विद्यार्थी भी आगामी कक्षा में प्रवेश ले सकें। सभी संकायों के नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थीयों का पूरक परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किये जाएंगे। विद्यार्थी पूरक परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://result.uniraj.ac.inपर जाएं। इसके बाद निचे दी गई सारणी में अपने परिणाम नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें। आगे के नई टैब में विद्यार्थी से परीक्षा में जारी किये प्रवेश पत्र से रोल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी भरने के साथ ही सबमिट करने पर विद्यार्थी के सामने अंकतालिका दिखाई जाएगी, इसे विद्यार्थी डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।