
Uniraj Result B.A. Part -1, 2nd, 3rd...
Uniraj Result B.A. Part -1 राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक कला वर्ग के परिणाम जारी कर दिए है। राजस्थान विश्वविद्यालय ने सोमवार शाम कला स्नातक प्रथम वर्ष के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम देखने में सर्वर की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। विद्यार्थी कुछ समय रुककर परिणाम देख सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में परिणाम पोर्टल आसानी से खुल रहा है। वेबसाइट पर एडमिशन प्रोसेस सहित बहुत अधिक दबाव होने के चलते खुलने में थोड़ा समय लग रहा है। शाम के समय और देर रात्रि वेबसाइट पर यूजर्स बहुत कम होते हैं, अतः उस समय भी आसानी से देखा जा सकता है।
विद्यार्थी अपने परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। Uniraj B.A. Part -1 Result देखने के लिए result.uniraj.ac.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। स्नातक कला वर्ग के तीनों वर्षों के परिणाम एक साथ जारी किये जा रहे हैं। सत्रांत परीक्षाओं के परिणाम की शुरुआत वाणिज्य वर्ग के तीनों के वर्षों के परिणाम से हुई। स्नातक वर्ग में सबसे ज्यादा विद्यार्थी होने के कारण कॉपी जांचने और परिणाम जारी करने में समय लगता है इसी कारण परिणाम सबसे अंत में जारी किए जाते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू है। पहली कटऑफ सभी सम्बद्ध कॉलेजों ने जारी कर दी है। पर्सेंटाइल सिस्टम के तहत सीबीएसई rbse बोर्ड की मेरिट में भी दस प्रतिशत तक अंतर देखने को मिला।
Uniraj Result B.A. Part -1 परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
युनिराज बीए फर्स्ट ईयर रिजल्ट : राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम जारी करने के साथ ही revaluation आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। जिन विद्यार्थियों को अपनी कॉपी में मार्क्स कम आने को लेकर संशय बना हुआ हो वो सकते हैं। आवेदन के लिए प्रति विषय निर्धारित शुल्क अदा करना होता है। रीटोटलिंग परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाते हैं। प्रथम और द्वितीय वर्ष में किसी विषय में कम अंकों को due रखकर आगामी वर्ष में उत्तीर्ण के लिए बैठने योग्य कर दिया जाता है। अंतिम वर्ष में किसी विषय में कम मार्क्स आने पर सप्लीमेंट्री कर दिया जाता है। supplementary की परीक्षा आवेदन करने के बाद सितम्बर-अक्टूबर महीने में आयोजित की जाती है। परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाते हैं।
How To Check Uniraj B.A. Part-1 Result
सबसे पहले uniraj result की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पेज पर दिए गए परिणाम में से सलेक्ट कर क्लिक करें। परिणाम पर क्लिक करने के बाद आपको नई टैब पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा वहां आपको रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। Uniraj Result B.A.Part-1, परिणाम अंकतालिका आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे प्रिंट और डाउनलोड किया जा सकता है। Rajasthan university BA 1st year Result
Updated on:
10 Jul 2018 04:36 pm
Published on:
21 Jun 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
