16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced Result: पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम छात्रों ने दी परीक्षा, देखें टॉपर्स लिस्ट

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। वेद लाहोटी ने AIR-1 रैंक हासिल की है। वहीं लड़कियों में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने टॉप किया है। आइए, जानते हैं पिछल साल के पहले पांच टॉपर के नाम...

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Advanced Result

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। वेद लाहोटी ने AIR-1 रैंक हासिल की है। वहीं लड़कियों में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने टॉप किया है। जेईई एडवांस पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 1,80,000 छात्र शामिल हुए थे। कुल पास हुए उम्मीदवारों की संख्या 48248 है। वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को जोसा काउंसलिंग (JoSSA Counselling) का इंतजार है।

बीते वर्ष यानी कि 2023 की बात करें तो जेईई परीक्षा में करीब 1,89,744 छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कम छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं वर्ष 2023 में कुल छात्रों में से 43.773 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक लाकर परीक्षा पास की थी।

यह भी पढ़ें- आपके पास भी है ये डिग्री तो यहां करें अप्लाई, दिल्ली एम्स दे रहा है सुनहरा मौका

देखें पिछले साल के टॉपर्स के नाम (JEE Advanced Result 2023)

वी चिदविलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)

रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)

ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)

राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)

ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)

प्रभव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)

बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)

मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)

एन बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)

वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)

ऐसे देखें रिजल्ट (JEE Advanced Result 2024)

नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘JEE Advanced Result 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें

डिटेल डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं

ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा