
JVVNL Technical Helper Result 2018 हुआ जारी, यहां से चेक करें अपने Marks
JVVNL Technical Helper Result 2018: जयुपर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने JVVNL Technical Helper भर्ती के लिए आयोजित हुए आॅनलाइन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे अपने marks JVVNL की आॅफिशियल वेबसाइट http://jvvnl.onlinereg.in/ पर जाकर चेक कर सकते है। आपको बता दें यह भर्ती परीक्षा पिछले माह 23 से 29 अगस्त 2018 के बीच आयोजित करवाई गई थी। हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने जेवीवीएनल भर्ती परीक्षा के परिणाम के बारे में stay order जारी किया था। इसके बाद निगम की ओर से छात्रों के अंक जारी किए गए हैं हालांकि अभी तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें बिजली कंपनियों ने 2433 टेक्निकल हेल्परों की भर्ती करने के लिए 2 जुलाई से आवेदन मांगे थे और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 थी।
ऐसे चेक करें JVVNL Technical Helper Marks
स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले JVVNL की आॅफिशियल वेबसाइट http://jvvnl.onlinereg.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दायी ओर नजर आ रहे Marks Of Technical Helper Online Test के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया वेबपेज ओपन होगा जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं।
AIMA MAT Exam September 2018 Result हुआ जारी, यहां करें चेक
All India Management Association (AIMA) ने MAT September 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम में बैठने वाले परीक्षार्थी AIMA की आॅफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको बता दें AIMA MAT परीक्षा का आयोजन दो चरणों में, 2 सितंबर और 15 सितंबर 2018 को किया गया था। इसके साथ ही 15 सितंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक चरण में करवाई गई थी। सभी परीक्षाओं को परिणाम आज जारी किया गया है। आॅल इंडिया मैनेंजमेंट एसोशिएशन कई मैनेंजमेंट संस्थान में प्रवेश के लिए यह एग्जाम आयोजित करता है। MAT Exam का आयोजन साल में 4 बार किया जाता है।
Published on:
25 Sept 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
