17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kerala SSLC Result 2016: केरल परीक्षा भवन का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

केरल परीक्षा भवन ने 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम 96.59 फीसदी रहा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 27, 2016

Kerala SSLC Result 2016

Kerala SSLC Result 2016

केरल परीक्षा भवन ने 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम 96.59 फीसदी रहा। इस बार रिजल्ट परिणाम गत वर्ष से अच्छा रहा है। गत वर्ष 2015 में एसएसएलसी परीक्षा में 95.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस वर्ष 22,879 स्टूडेंट्स को सभी विषयों में A+ मिला है तथा 1207 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा परिणाम का रिजल्ट देखने keralaresults.nic.in या results.kerala.nic.in पर लॉग इन करके देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त result.itschool.gov.in पर रजिस्टर छात्रों को अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त हो जाएगा। जो छात्र आईवीआर के माध्यम से अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं उन्हें 0484-6636966 पर कॉल करना होगा।

BSNL लैंडलाइन उपभोक्ता 155300 और बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता 0471-155300 पर कॉल कर रिजल्ट जान सकते हैं। जबकि अन्य मोबाइल कंपनियों के उपभोक्ता 0471-2335523, 0471-2115054, 0471-2115098 पर कॉल कर अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।

4.7 लाख विद्यार्थियों ने दिया था एग्जाम
केरल के 2903 केन्द्रों पर 9 मार्च से 28 मार्च 2016 तक आयोजित की गई SSLC की परीक्षा में लगभग 4.7 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। चुनावी आचार संहिता के लागू होने के कारण परीक्षा रिजल्ट शिक्षा विभाग में एडीश्नल चीफ सेक्रेटरी, डीपीआई और परीक्षा सचिव ने जारी किया।

ये भी पढ़ें

image