
Manipur 10th(HSLC) Result 2018 हुआ जारी, manresults.nic.in/ पर चेक करें रिजल्ट
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने साल 2018 का 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाई स्कूल का रिजल्ट मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://manresults.nic.in/ पर डाला गया है। इस बार Manipur HSLC result 2018 का पासिंग प्रतिशत 73.18 रहा यानि इस बार मणिपुर बोर्ड एग्जाम में 73.18 प्रतिशत बच्चे सफल हुए।
इस बार कुल 27,126 Student पास हुए
परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in और manresults.nic.in.पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें इस वर्ष मणिपुर हाई स्कूल परीक्षा में कुल 37,064 छात्र—छाआएं उपस्थित हुए थे जिसमें से 27,126 पास हुए है। इससे पहले बीते 23 मई को मणिपुर बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।
2018 को Total Pass Percentage 73.18%
इस साल मणिपुर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 17014 Male Regular Student ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 13417 स्टूडेंट पास हुए है। इनका परिणाम 78.85% रहा। जबकि 10वीं परीक्षा में 16460 Female Regular Student की संख्या 16460 है, इनमें 12354 छात्राएं पास हुई है। Male External Student की बात करें तो इस साल बोर्ड परीक्षा में उनकी उपस्थिति 1623 है, इनमें से 574 छात्र पा हुए है जबकि Female External Student का पासिंग प्रतिशत 39.13 है। इस तरह साल 2018 को Total Pass Percentage 73.18% रहा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
— सबसे पहले मणिपुर एजुकेशन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://manresults.nic.in/ को लॉग इन करें।
— वेबसाइट के होमपेज पर High School Leaving Certificate Examination 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
— यहां पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा, जिसमें आप अपना रोल नंबर आदि डाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Number of Students-- Passed-- Percentage
17014 Male Regular Student- 13417- 78.85%
16460 Female Regular Student- 12354 - 74.70%
1623 Male External Student- 574 - 34.52%
1967 Female External Student- 781 - 39.13%
Total Pass Percentage- 27126 - 73.18%
इससे पहले बीते 23 मई को मणिपुर बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। मणिपुर बोर्ड से 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट manresults.nic.in पर जारी किया गया था। सेलिना किशम ने इस परीक्षा में टॉप किया है। सेलिना ने साइंस स्ट्रीम से एग्जाम दिया था। सेलिना को 482 नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर पर निंगथोजम राधारानी देवी हैं।निंगथोजम आर्ट्स स्ट्रीम से हैं और निंगथोजम को 449 नंबर मिले हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से सागर आचार्य तीसरे नंबर रहे, सागर को 431 नंबर हासिल हुए हैं। इस साल 28,024 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसमें से 20,323 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम 7,190 स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम और 507 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम से थे।
Published on:
26 May 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
