15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPBSE Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 8वीं में 76.09% और 5वीं में 82.27% स्टूडेंट्स पास

MPBSE MP Board Class 5th, 8th Results 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड के छात्र बोर्ड के छात्र एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से चेक कर सकेंगे। इस साल 5वीं बोर्ड परीक्षा में 82.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

2 min read
Google source verification
mp_pand.jpg

MP Board Class 5th 8th Results 2023 Out

MPBSE MP Board Class 5th, 8th Results 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड छात्र एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस साल 5वीं बोर्ड परीक्षा में 82.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। एमपी बोर्ड क्लास 8 के स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 76.09% रहा है।

इस के आलावा शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34%, अशासकीय स्कूलों का पास परसेंटेज 79.07% मदरसा स्कूलों का पास परसेंटेज 62.62% रहा है। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5 की अंतिम परीक्षा 25 मार्च से 3 अप्रैल के बीच हुई थी। कक्षा 8 की परीक्षा 23 मार्च से 1 अप्रैल तक हुई थी। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे री-इवैल्यूएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से 16 मई से 30 मई तक री-इवैल्यूएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

लड़कियों का रिजल्ट बेहतर

इस साल बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। कक्षा 5वीं में लड़कियों का रिजल्ट 84.32% है, वहीं लड़कों का रिजल्ट 80.34% रहा है। कक्षा 08वीं में छात्राओं का रिजल्ट 78.86% है वहीं छात्रों का रिजल्ट 73.46% है।

गांव के बच्चों का रिजल्ट बेहतर

शहरों के मुकाबले इस बार ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने अच्छा रिजल्ट दिया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% है। वहीं 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% बच्चे पास हुए हैं।

बता दे इस साल एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2023 में कुल पास प्रतिशत 82.27 प्रतिशत है। कक्षा 8 के स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 76.09% रहा है।

इस साल रिजल्ट में गिरावट

एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं की परीक्षा 8.65 लाख बच्चों ने दी है जबकि 7.70 लाख बच्चों ने कक्षा 8वीं की परीक्षा दी है। कक्षा 8वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09% है। दोनों कक्षाओं का पास प्रतिशत गिरा है। बता दें कि पिछले साल 2022 में, 8.26 लाख छात्रों ने कक्षा 5 की परीक्षा दी थी, जबकि 7.56 लाख छात्र कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट 13 मई को जारी किये गए थे।


ऐसे चेक करें अपन रिजल्ट

1. एमपी बोर्ड की की आधिकारिक वेबसाइट www.rskmp.inपर जाएं।
2. होमपेज पर उस स्कूल टाइप पर क्लिक करें जिसका आप रिजल्ट चेक करना चाहते हैं।
3. अब एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
4. अब, मांगी गई अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
5. एमपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, अब इसे चेक कर लें।