
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के कारण इस बार सभी बोर्ड के रिजल्ट समय से पहले जारी हो रहे हैं। वहीं एमपी बोर्ड के रिजल्ट भी इस बार समय से पहले जारी होंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार एक ही दिन 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम (MP Board 10th-12th Result) 25 अप्रैल को जारी हो सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी। वहीं परिणाम जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के कारण समय से पहले बोर्ड रिजल्ट आएंगे।
यह भी पढ़ें- जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी
बीते वर्ष की बात करें तो 2023 में दसवीं और बारहवीं को मिलाकर लगभग 19 लाख छात्रों ने एमपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी और 17.11% स्वाध्यायी छात्र पास हुए थे।
परिणाम आने के बाद आप मोबाइल पर ऑफलाइन माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन ओपन करके MPBSE रोल नंबर टाइप करके 56263 पर मैसेज भेजना है। ऐसा करते ही MPBSE आपके मोबाइल पर परिणाम जारी कर देगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं
होम पेज पर 12वीं और 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का लिंक दिखेगा
जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट बटन दबाएं
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें
Updated on:
21 Apr 2024 10:17 am
Published on:
21 Apr 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
