
NEET MDS 2024
NEET MDS 2024 Result Download: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2024) के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार 12 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नीट एमडीएस (NEET MDS 2024) स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करें।
नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आोयजित की गई थी। नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध लगभग 6,228 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) सीटों के लिए हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, नीट एमडीएस (NEET MDS 2024) प्रश्न पत्र में एक प्रश्न को तकनीकी रूप से गलत माना गया था। परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को इस प्रश्न के लिए पूरे अंक मिलेंगे चाहे उन्होंने इसे बनाया हो या नहीं।
नीट एमडीएस ने सभी श्रेणी के लिए कटऑफ जारी किया है।
Updated on:
04 Apr 2024 12:16 pm
Published on:
04 Apr 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
