13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Result 2024: नीट परीक्षा में सबसे आगे है यूपी और राजस्थान, देखें टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मर राज्यों की लिस्ट

NEET UG Result 2024: एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 निर्धारित डेट से पहले घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है। आइए, देखें उन राज्यों की लिस्ट जिन्होंने नीट में अच्छा परफॉर्म किया है।

2 min read
Google source verification
NEET Result 2024

NEET Result 2024: एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 निर्धारित डेट से पहले घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख छात्रों ने NEET UG परीक्षा उत्तीर्ण की है। इतिहास में पहली बार 67 छात्रों ने 720 में से पूरे 720 अंक हासिल कर कट ऑफ में फर्स्ट रैंक हासिल की।

23 लाख छात्रों में से 13 लाख छात्र हुए पास (NEET Result 2024)

पिछले साल करीब 20,38, 596 छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी। वहीं इस वर्ष करीब 23, 33, 297 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है जो इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि नीट यूजी अभ्यर्थियों की संख्या पिछले साल से बढ़ी है। वहीं सफल हुए कैंडिडेट्स की संख्या 13, 16, 268 है। पिछले वर्ष सफल कैंडिडेट्स की संख्या 11,45,976 थी।

यह भी पढ़ें- नीट रिजल्ट में टूटा रिकॉर्ड!…67 छात्रों ने हासिल किया AIR 1

यूपी है टॉप स्थान पर और महाराष्ट्र दूसरे

उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी की परीक्षा में सबसे अच्छा परफॉर्म किया है। यूपी के कुल 165,047 छात्र-छात्राओं ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है, जहां 142, 665 अभ्यर्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है। इधर, तमिल नाडू में 89, 426 छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है।

देखें किन राज्यों ने अच्छा परफॉर्म किया (State Wise Performance Of NEET Result 2024)

आइए, देखते हैं किन 10 राज्यों ने नीट में अच्छा परफॉर्म किया है और वहां कितने छात्रों ने पास किया है-

  • यूपी - 165047 
  • महाराष्ट्र- 142665 
  • राजस्थान- 121240
  • तमिल नाडू- 89426 
  • कर्नाटक- 89088
  • केरला- 86681
  • बिहार- 74743 
  • मध्य प्रदेश- 60073
  • गुजरात- 57197 
  • तेलंगाना- 47371

छात्रों की तुलना में छात्राओं ने किया अच्छा परफॉर्म (Gender Wise Performance In NEET Result 2024)

नीट यूजी परीक्षा 2024 में 96.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से छात्रों का पास प्रतिशत 96.92 % रहा और छात्राओं का पास प्रतिशत 96.96 %। वहीं अन्य (ट्रांसजेंडर) का पास प्रतिशत 94.44 % रहा। 

13 भाषाओं में हुआ था नीट का आयोजन (NEET UG Exam 2024) 

नीट एक प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए द्वारा कराया जाता है। इस परीक्षा के जरिए मेडिकल के सभी यूजी और पीजी मेडकिल व डेंटल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। वहीं इस वर्ष नीट परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा 13 भाषाओं में कराई गई थी।