
Osmania University
Osmania University result 2018 : Osmania University ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बी. फार्मा CBCS-PCI और Non-CBCS परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने शनिवार को MBA (MAM) के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। दोनों परिणामों को वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इन परिणामों को देखने के लिए स्टुडेंट्स को अपने परीक्षा हॉल टिकट नंबर डालने होंगे। उल्लेखनीय है कि Osmania University ने नवंबर के पहले हफ्ते में मास्टर ऑफ फार्मेसी (CBCS,PCI and Non-CBCS) के अगस्त 2018 परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस साल जुलाई-अगस्त में आयोजित बी.फार्मा परीक्षा परिणाम CBCS-PCI स्टुडेंट्स के लिए जारी कर दिए गए हैं, जबकि 4/2 make-up सितंबर 2018 परिणाम ठ्ठशठ्ठ-ष्टक्चष्टस् के लिए जारी कर दिए गए हैं।
Osmania University result 2018 : इस तरह देखें
जो उम्मीदवार ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के बी. फार्मा और एमबीए के परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे इस तरह अपना रिजल्ट देख सकते हैं :
-यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in खोलें
-होमपेज खुलने पर Exam Result टैब पर क्लिक करें
-संबंधित परिणाम लिंक पर क्लिक करें
-अपना परीक्षा हॉल टिकट नंबर डालें
-सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
Published on:
25 Nov 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
