14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result 2018 हुआ घोषित, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 12th Arts का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार Rajasthan 12th Arts Result 88.92 प्रतिशत रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 01, 2018

RBSE 12th Arts result 2018

RBSE 12th Arts Result 2018 हुआ घोषित, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 12th Arts का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार Rajasthan 12th Arts Result 88.89 प्रतिशत रहा है। 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने घोषित किया। बोर्ड ने 12th Arts का रिजल्ट अपनी आॅफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया है।

RBSE 12th Arts Result 2018 में इस बार लड़कों की बजाय लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार लड़कियों का रिजल्ट 91.25 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का परिणाम 86.60 फीसदी रहा है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

5 लाख 37 हजार 259 छात्र बैठे थे इस बार परीक्षा में
इस साल राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा में 5 लाख 37 हजार 259 छात्र बैठै थे। ये सभी छात्र BSER 12th Arts Result देखने के लिए तैयार हैं। 12th Arts Result Rajasthan आने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

पिछली बार 27 मई को आया था परिणाम
आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परिणाम पिछले साल 27 मई को जारी किया गया था। पिछले साल इस विषय की परीक्षा में कुल 5 लाख 75 हजार 519 विद्यार्थी बैठे थे। इस बार पिछले साल की तुलना में 38 हजार से अधिक विद्यार्थी कम शामिल हुए हैं। हालांकि इस बार इस बार परीक्षाएं भी कुछ विलंब से शुरू हुई थीं जिस वजह से परिणाम भी विलंब से आ रहा है।

पिछले वर्ष 89.05 प्रतिशत रहा था 12वीं कला का परिणाम
पिछले बार राजस्थान 12वीं बोर्ड कला का परिणाम 89.05 प्रतिशत रहा था। गत वर्ष 12वीं की परीक्षा में 5,65,930 स्टूडेंट्स बैठे थे। साल 2017 में लड़कियों को पास प्रतिशत 91.35 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 87.04 रहा था। इस बार 12वीं बोर्ड एग्जाम में 5,37,359 स्टूडेंट पंजीकृत हुए हैं।

ऐसे देखें राजस्थान 12वीं कला का परिणाम
— सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद इसके होमपेज पर नजर आए आ रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
— यहां आपको Senior Secondary (arts) - 2018 Result का लिंक नजर आएगा, जिसे ओपन करना पड़ेगा।
— यहां पर आप अपने रोल नंबर और पूछी गई अतिरिक्त जानकारी डालें, कुछ ही सेकेंड में स्क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट नजर आने लगेगा। जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।