
Rajasthan State Open Board Result
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 11.30 बजे शिक्षा संकुल स्थित प्रशासनिक भवन में रिजल्ट जारी करेंगे। टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम बाद में घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://rsosapp.rajasthan.gov.in/result.aspx पर जारी किया जाएगा। प्रदेश में ओपन स्कूल की क्लास 10 और 12 परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की है। इससे पहले, 15 मई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के नतीजे घोषित किए थे।
12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 91.46 प्रतिशत रहा जबकि कुल 95.31 लड़कियां पास हुई। इसी प्रकार विज्ञान में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। साइंस स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 92.88 प्रतिशत रहा। लड़कों का रिजल्ट 91.59 प्रतिशत तथा लड़कियों का 95.86 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में पुनीत माहेश्वरी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की।
RBSE Class 12 Result 2019 ऐसे कर सकते हैं चेक
Step 1 - राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस तथा कॉमर्स का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर ही Senior Secondary (Science) - 2019 Result तथा Senior Secondary (Commerce) - 2019 Result के लिंक दिखाई देंगे। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट देखने के लिए छात्र Senior Secondary (Science) - 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें। कॉर्मस स्ट्रीम वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए Senior Secondary (Commerce) - 2019 Result पर क्लिक करें।
Step 3 - इन लिंक्स पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां आप अपना रोल नंबर तथा अन्य डिटेल्स फीड कर सब्मिट करें।
Step 4 - सब्मिट करते ही छात्रों को उनका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में लगभग 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
Published on:
29 May 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
