
MH CET Law Result 2019
MH CET Law Result 2019 के पांच वर्षीय LLB programme का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ (State Common Entrance Test Cell) ने रिजल्ट को pdf के रूप में जारी किया जिसमें अंकों के साथ उम्मीदवारों की सूची भी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना CET Law 2019 results ऑनलाइन देख सकते हैं। 150 में से 138 अंक हासिल कर भरत हार्ने ने MH CET Law 2019 examination को टॉप किया है। MH CET Law 2019 का आयोजन 21 अप्रेल, 2019 को हुआ था। प्रदेश के लॉ कॉलेजों में 5 वर्षीय लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए MH CET Law 2019 का आयोजन किया जाता है।
MH CET Law 2019 result : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org को लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर वहां दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-रिजल्ट की लिस्ट डिस्पले हो जाएगी, उसमें अपना नाम ढूंढे
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
14 May 2019 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
