
ग्राम सेवक भर्ती 2016 का नया रिजल्ट जारी, यहां देखिए सेकंड लिस्ट
Rsmssb Gram Sevak Recruitment 2016 का नया रिजल्ट जारी किया गया है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रायलिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर ने ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home पर जारी की गई। यह रिजल्ट आप वेबसाइट पर जारी रिजल्ट के लिंक पर जाकर से अपने नाम, पिता का नाम और रोल नंबर एंटर करके नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देख सकते हैं। राजस्थान ग्राम सेवक की परीक्षा 18 दिसंबर 2016 में आयोजित की गई थी।
नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें नया रिजल्ट—
ग्राम सेवक भर्ती 2016 की परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2016 को किया गया था। इस भर्ती के लिए पहले जारी रिजल्ट मे कट-आॅफ में सामान्य-45.27, ओबीसी-44 07, एससी-36.99 और एसटी-35.19 फीसदी रही थी।
ग्राम सेवक भर्ती 2016 से संंबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
बोर्ड का नाम : – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड ,आरएसएमएसएसबी ,RSMSSB
परीक्षा का नाम : – राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016
रिक्त पदों की संख्या : – 3468 पद
लिखित परीक्षा तिथि : 18 दिसम्बर 2016
परीक्षा परिणाम की तिथि : 04 जुलाई 2017
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की शिक्षा के साथ ही कम से कम RSCIT Certification की योग्यता निर्धारित की गई थी।
आयु सीमा:
Gram Sevak Bharti 2016 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के न्यूनतम आयु 18 years और अधिकतम आयु 35 years 01.01.2017 की गणना के अनुसार निर्धारित की गई थी। हालांकि रिजर्व कैटेगरीज को नियमानुसार छूट दी गई थी।
आवेदन फीस:
इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन और फीस का भुगतान किया गया था। General/ OBC (Non-Creamy layer)/SBC उम्मीदवारों के लिए फीस 650 रूपए, BC और SBC (Non-Creamy Layer) of Rajasthan उम्मीदवारों के लिए 450 रूपए और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 350 रूपए रखी गई थी।
वेतनमान:
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 5200/- से Rs. 20,200/- + Grade Pay Rs. 2400/- वेतनमान के तौर पर दिया जाएगा।
पुराना रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम 04 जुलाई 2017 को ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया था जिसें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देख सकते हैं—
Updated on:
26 Sept 2018 02:46 pm
Published on:
26 Sept 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
