
25 मई को जारी हो रहे Assam 10th result 2018 यहां से देखें परिणाम
Assam 10th result 2018 यानी Assam HSLC results 2018 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। Board of Secondary Education, Assam, (SEBA) की ओर से Assam 10th Class Result 2018 बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर जारी किया जा रहा है। Assam Board की ओर से 10th class अथवा HSLC results 25 मई को जारी किया जा रहा है जिसको आप सुबह 9 बजे से देख सकते हैं।
आॅफिशियल वेबसाइट पर सुबह 9 बजे जारी
Board of Secondary Education, Assam, (SEBA) के सेक्रेटरी की ओर से कहा गया है कि Higher School Leaving Certificate (HSLC) अथवा 10th class exam 25 मई को बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर सुबह 9 बजे जारी किया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी अपना रिजल्ट अपने स्कूल की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
3.56 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
HSLC 2018 examination इस बार 16 फरवरी से 7 मार्च तक चले थे। इस एग्जाम में करीब 3.56 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
2017 में इतना था पासिंग प्रतिशत
Assam HSLC result 2017 को 31 मई को जारी किया गया था। इस परीक्षा में पासिंग प्रतिशत 47.94% था जो कि पिछले 15 सालों में सबसे कम था। इसबार बोर्ड द्वारा एग्जम में नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए थे जिनमें कई एग्जम सेंटर्स में CCTV cameras लगाने समेत उड़नदस्तों की व्यवस्था की गई थी। माना जा रहा है इस बार भी इन व्यवस्थाओं के चलते 10वीं कक्षा के रिजल्ट सटीक और सही आ सकते हैं। हालांकि विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत घट या बढ़ सकता है।
AHSEC के बारे में
Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) राज्य में 10वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन करती है। इस बार भी आसाम हायर सैकंडरी स्कूल के एग्जाम रिजल्ट बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
Published on:
23 May 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
