
TN SSLC Result
तमिल नाडु एसएसएलसी रिजल्ट (Tamil Nadu SSLC result) या टीएन एसएसएलसी रिजल्ट (TN SSLC result) इस साल समय से तीन हफ्ते पहले जारी हो रहा है। 2017 में TN SSLC Result 20 मई को जारी हुआ था, जबकि 2018 में रिजल्ट 23 मई को जारी किए गए थे। क्लास 10 बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। बोर्ड पहले संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रिजल्ट जारी करने की घोषणा करेगा, इसके बाद ही रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सरकारी परीक्षा निदेशालय (Directorate of Government Examinations), तमिल नाडु सोमवार (29 अप्रेल) को स्स्रुष्ट रिजल्ट सुबह 9.30 बजे घोषित करेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : www.dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in
स्टूडेंट्स वेबसाइट से रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। हालांकि, मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्टूडेंट्स को उनके संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी। 2018 में SSLC exam का परिणाम 94.5 प्रतिशत था। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया था। लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 96.4 प्रतिशत था, जबकि लडक़ों का पास प्रतिशत 92.5 प्रतिशत था।
तमिल नाडु बोर्ड पहले की क्लास 12 का रिजल्ट जारी कर चुका है। इस साल 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स Tamil Nadu board 12th examination में शामिल हुए थे। क्लास 12 का परिणाम इस बार 91.3 प्रतिशत रहा था। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ा। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.64 रहा, जबकि लडक़ों का पास प्रतिशत 88.57 रहा।
Published on:
28 Apr 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
