
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी Telangana SSC 10th Class results 2018 आज जारी हो रहा है। इस साल इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स बैठे थे। इस परीक्षा का आजोजन 15 मार्च 2018 से लेकर 2 अप्रैल 2018 तक किया गया था। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी वो बोडर् की ऑफिशल वेबसाइट bse.telangana.gov.in. पर शाम 07:00 बजे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए करीब 2500 सेंटर्स बनाए गए थे। इसके साथ ही एसएससी के लिए तेलंगाना सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम भी शुरू किया है।
छात्रा ऐसे करें रिजस्टर आैर अपना रिजल्ट चेक-
- सबसे पहले बोडर् की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर रिजस्टर करें आैर लॉग इन करें।
- इसके बाद bse.telangana.gov.in के होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद अपनी पूरी जानकारी भरें।
- जानकारी भरते ही क्लिक कर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- जिसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें।
कुल 5,33,701 स्टूडेंट्स हुए शामिल
Telangana SSC 10th Class 2018 परीक्षा में कुल 5,33,701 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 5,07,938 स्टूडेंट्स रेग्युलर थे और 25,763 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट परीक्षा दी थी। गौरतलब है की पिछले साल तेलुगू पेपर-1 के व्हाट्सएप पर लीक हो जाने के कारण तेलंगाना पुलिस ने इस बार पेपल लीक को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर रखा था।
UP BEd 2018 के परिणाम घोषित, यहां पर देखें परिणाम
उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीएड जॉइंट एंट्रेस (जेईई) 2018 यानि UP BEd 2018का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट upbed.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट के वेबपेज पर बने टॉप मेन्यू में Examination Results पर जाना होगा। इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करके आप नए वेबपेज पर पहुंचेंगे।यहां पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पेज पर दिया गया टेक्स्ट डालें। इसके बाद सारी डिटेल भरकर सब्मिट का बटन पर क्लिक करें। इसके बाद डिस्पले पर आपको रिजल्ट मिल जाएगा। आप इसे डाउनलोड करें अथवा भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। गौरतलब है कि यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 11 अप्रैल 2018 को हुआ था। यह परीक्षा एजुकेशन में बैचलर्स के लिए हर साल आयोजित की जाती है। इसका कोसर् 2 साल का होता है।
Published on:
27 Apr 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
