25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police: पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की uppbpb.gov.in पर जल्द, इस तरह देखें

UP Police Constable Exam Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जल्द ही आंसर की जारी किया जाएगा-

less than 1 minute read
Google source verification
UP Police

UP Police Constable Exam Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.inपर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा? (UP Police Exam)

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।  23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा तिथियों के लिए कुल 28.91 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, और 30 और 31 अगस्त, 2024 को आयोजित परीक्षाओं के लिए लगभग 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

यह भी पढ़ें- NHAI में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से अधिक, ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका

सख्ती से हुई थी परीक्षा 

यह परीक्षा यूपी के 67 जिलों में स्थित 1,174 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से दिशा-निर्देश का पालन किया गया था। उम्मीदवारों के फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान सहित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की व्यवस्था थी।