
UPPSC PCS
UPPSC PCS-J Result 2018-19 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने यूपी पीसीएस न्यायपालिका परिणाम 2018 (UP PCS Judiciary Result 2018) घोषित कर दिया। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर यूपीपीएससी पीसीएस न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम 2018 (UPPSC PCS Judicial Service Mains Exam Results 2018) का रिजल्ट देख सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर, 2018 को आयोजित हुई थी जिसके लिए 64 हजार 691 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6 हजार 41 उम्मीदवार सफल हुए थे। UPPSCPCS-J मुख्य परीक्षा 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। मुख्य परीक्षा में कुल 5 हजार 795 उम्मीदवार बैठे थे जिसमें से 1 हजार 847 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया था। इंटरव्यू 21 जून से 17 जुलाई, 2019 तक आयोजित हुआ था जिसमें 610 सफल हुए थे। इन सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई गई थी।
UPPSC PCS-J Result 2018-19 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'UPPCS J Result 2018 Download' लिंक पर क्लिक करें
-लॉग इन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा UP Judicial Services Civil Judge Exam Results 2018
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
UPPSC PCS-J Result 2018-19 : टॉपर
आकांक्षा तिवाड़ी ने UPPSCPCS-J exam 2018 ने परीक्षा को टॉप किया है।
Published on:
21 Jul 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
