
result
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) की राज्य प्रवेश परीक्षा का
परिणाम आज घोषित कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में फरीदाबाद के
समर्थ कपूर बीटेक की प्रवेश परीक्षा में अव्वल रहे हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के
निवासी समर्थ ने 600 में से 556 अंक पाकर यह गौरव हासिल किया। कानपुर के पुलकित कपूर दूसरे स्थान पर रहे।
इस परीक्षा में गोरखपुर के विश्वजीत शुक्ला 552
अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में सुशील
वर्मा पहले और निशीत यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं। बीफार्मा परीक्षा में शिवानी
गर्ग टॉपर रही है जबकि सजल गुप्ता दूसरे स्थान पर रही हैं। मास्टर आफ कम्प्यूटर
एपलीकेशन(एमसीए) की प्रवेश परीक्षा में अंकित शर्मा पहले और रोशनी अग्रवाल दूसरे
स्थान पर रहीं।
बीटेक, बीफॉर्मा, बीएचएमसीटी, बीऑर्क, एमबीए, एमसीएएसईई में
दाखिले के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए
थे। परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग प्रकिया शुरू होगी। जून के तीसरे
सप्ताह तक काउंसलिंग की पूरी प्रकिया पूरी हो जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा राज्य के
सरकारी, अनुदानित और निजी इंजीनियरिंग और प्रबंधन कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित
की गई थी।
Published on:
20 May 2015 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
