
VITEEE results 2019
VITEEE results 2019 : वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (Vellore Institute of Technology University) ने सोमवार को VITEEE Results कर दिया। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है। VIT की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए 1.63 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। काउंसेलिंग 9 मई, 2019 से शुरू होगी। काउंसेलिंग कब होगी, प्रक्रिया और फीस भुगतान का तरीका वेबसाइट पर दिए हुए हैं। VITEEE 2019 का आयोजन 10 से 21 अप्रेल, 2019 तक किया गया था। VIT भारत में स्थित अपने चार कैंपस में BE और BTech कोर्स करवाता है। VIT परिसर वेल्लोर, चेन्नई, भोपाल और अमरावती (एपी) में स्थित हैं। दिल्ली के कैलाश गुप्ता ने परीक्षा को टॉप किया है। दूसरा स्थान तेलंगाना के सरीकोंडा आनंदा रामाराव ने हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर ओडिशा के अनिरूद्ध पनीग्रही रहे।
VITEEE results 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'VITEEE Results' टैब पर क्लिक करें
-रिजल्ट पेज खुलेगा
-इसे एक्सेस करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
-सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर VITEEE का रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा
-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
29 Apr 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
