scriptवेटनरी कालेज में कोविड-19 सेंटर से खतरे में पड़ सकते हैं सेना के जवान ओर घोड़े | Army personnel in danger from Kovid-19 Center at Veterinary College | Patrika News
रीवा

वेटनरी कालेज में कोविड-19 सेंटर से खतरे में पड़ सकते हैं सेना के जवान ओर घोड़े

कोविड-19 सेंटर बनाए जाने से कुठिलिया महाविद्यालय परिसर में स्थित आमी यूनिट के कर्नल ने सफाट के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा…

रीवाMay 24, 2020 / 09:35 am

Rajesh Patel

Army personnel in danger from Kovid-19 Center at Veterinary College

Army personnel in danger from Kovid-19 Center at Veterinary College

Army personnel in danger from Kovid-19 Center at Veterinary College
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. कलेक्टर ने पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय को कोविड-19 सेंटर बना दिया है। जिसका विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्थित आमी की थ्री-मध्य प्रदेश आर एंड वी स्क्वाडन एनसीसी यूनिट के कर्नल केबी मृत्युजंय (कमानअधिकारी) ने महाविद्यालय के डीन और कलेक्टर को आवेदन देकर कहा है कि महाविद्यालय परिसर को कोविड-19 के संक्रमित रोगियों के लिए केन्द्र बना दिया गया है। परिसर में ही आमी की एनसीसी यूनिट है वहां पर घोड़े का अस्तबल एवं आर्मी के जवान रहते हैं। संक्रमित रोगियों के रखने से आर्मी के जवान ओर घोड़े के लिए खतरा सािबत हो सकता है।
कर्नल स्टाफ के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
शनिवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय में स्टाफ के साथ पहुंचे कर्नल ने आवेदन देकर बताया कि महाविद्यालय परिसर में ही घोड़ों के लिए प्रतिदिन अधिक मात्रा में पानी की आश्वयकता पड़ती है। छात्रावास के अंदर से ही जवानों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। संक्रमित रोगियों का केन्द्र बना दिए जाने से जवान संक्रमण फैलने को लेकर भयभीत हैं। एनसीसी कर्मचारियों के साथ-साथ घोड़े के लिए भी सेंटर खतरा सबित हो सकता है। कर्नल ने सेंटर को निरस्त करने की मांग करते हुए निरीक्षण करने की मांग की है। इस दौरान नायब सूबेदार कृशन कुमार, हवलदार सुरेन्द्र पटेल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कलेक्टर नहीं मिले, अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन
महाविद्यालय परिसर में कोविड-19 सेंटर बनाए जाने से आर्मी यूनिट के कर्नल केबी मृत्युजंय कलेक्टर से मिलने के लिए कार्यालय पहुंचे । कलेक्टर ने मलने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह अभी वह व्यस्त हैं। बाद में अपर कलेक्टर इला तिवारी से मिलकर आवेदन दिया। आवेदन देकर बताया कि घोड़े व जवानों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है।

महाविद्यालय से बैरंग लौटी कलेक्टर की टीम
पशुचिकित्सा एवं पशु पालन विज्ञान महाविद्यालय को कलेक्टर कोविड-19 सेंटर घोषित करने के बाद शनिवार को कलेक्टर की टीम भवन को हैंडओवर कराने के लिए पहुंची। टीम में पशु चिकित्सा विभाग क्षेत्रीय कार्यालय के डॉ राजेश मिश्रा, डॉ आशुतोष बघेल आदि पहुंचे थे। जानकारी होने से ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र और छात्राओं को इसकी जानकारी हुई कि सभी विरोध के लिए खड़े हो गए। डीन ने महाविद्यालय की परीक्षा आदि की शेड्यूल की जानकारी देते हुए भवन देने से इंकार कर दिया।
कुठिलिया वार्ड के पार्षद भी पहुंचे

कालेज के छात्र, प्राध्याक सभी ने एक स्वर में कहा कि परिसर में छात्रावास है। छात्रों ने संक्रमित रोगियों के यहां पर रखने का विरोध किया। विरोध के बाद कलेक्टर की टीम बैरंग वापस लौट गई। कुठिलिया वार्ड के पार्षद भी पहुंचे। उधर, डीन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अपर कलेक्टर से मुलाकत की। अपर कलेक्टर ने डीन से परीक्षाओं का शेड्यूल तलब किया है।

Home / Rewa / वेटनरी कालेज में कोविड-19 सेंटर से खतरे में पड़ सकते हैं सेना के जवान ओर घोड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो