scriptलगी बाल चौपाल, गुरु पूर्णिमा पर हुआ पौधरोपण | Baby showers on special day | Patrika News
रीवा

लगी बाल चौपाल, गुरु पूर्णिमा पर हुआ पौधरोपण

लगी बाल चौपाल, गुरु पूर्णिमा पर हुआ पौधरोपण

रीवाJul 18, 2019 / 05:22 pm

Anil kumar

Baby showers on special day

Baby showers on special day

रीवा/बैकुंठपुर. महिला बाल विकास परियोजना सिरमौर अंतगर्त पर्यवेक्षक सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष मंगल दिवस पर गोद भराई के साथ दस्तक अभियान, बच्चों का जन्म दिवस, बाल चौपाल, गुरु पूर्णिमा एवं पौधरोपण आदि कार्यक्रम हुए।
फल व छायादार पौधे रोपे
सेक्टर डेल्ही की पर्यवेक्षक राजकुमारी उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कार्यकर्ता निवेदिका मिश्रा एवं माया मिश्रा पटेहरा ने किशोरी बालिका एवं महिलाओं के साथ फल एवं छायादार पौधे रोपित किए। जबकि पटेहरा क्रमांक-2 में दस्तक अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई और गर्भपात महिलाओं को आयरन की गोली दी गई। बच्चों का वजन भी लिया गया। आंगनबाड़ी गुहिया में मंगल दिवस के अन्तर्गत संजना कोरी द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोक संगीत गायन किया गया। कार्यकर्ता अनीता पांडेय मौजूद रहीं।
केक काटकर मनाया जन्मदिन
इसके साथ ही विशेष मंगल दिवस पर बाल चौपाल एवं जन्मदिन पर छात्रा मोहिनी कोल माता सावित्री कोल एवं प्रांशु कोल माता नीलम कोल, लक्ष्मी कोल माता सारिता कोल को तिलक लगाकर व केक काटवाकर जन्मदिन मनाया गया। इसी तरह बैकुंठपुर नगर पंचायत सेक्टर 15 वार्ड की पर्यवेक्षक दुर्गा मारवी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रमा मौर्या द्वारा गोद भराई व अन्न प्रासन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यकर्ता रश्मि नामदेव, क्षमा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, पर्यवेक्षक कविता पांडेय, परियोजना अधिकारी ऊषा महिंद्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

Home / Rewa / लगी बाल चौपाल, गुरु पूर्णिमा पर हुआ पौधरोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो