scriptफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा | cultural program on diwali | Patrika News
रीवा

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा

यम द्वितीया पर्व पर चित्रांश परिवार ने ऑर्गनाइज किए कई प्रोग्राम

रीवाNov 10, 2018 / 12:39 pm

Vedmani Dwivedi

cultural program on diwali

cultural program on diwali

रीवा. दिवाली मिलन एवं यम द्वितीया पर्व पर उत्सव राजविलास मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें – मुन्ने बच्चों का जलवा रहा।

फैंसी ड्रेस में विभिन्न तरह के परिधानों में पहुंचे बच्चों ने रैंप शो के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी। सुरीली आवाज में सॉन्ग प्रस्तुत किए गए। पुष्प एवं रंगोली, वाद – विवाद कॉम्पीटिशन में भी बच्चों ने बढ़ – चढक़र पार्टिसिपेट किया।

चित्रांश परिवार अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक – दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में चित्रांश परिवार की ओर से वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। जिसमें 80 वर्ष की आयु पूरा कर चुके शंभुदयाल निगम, विश्वनाथ प्रताप निगम, जेपी सक्सेना, जगदीश निगम, कृष्णा श्रीवास्तव एवं हरिश्चंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने देह दान करने की इच्छा जाहिर की। जिसके लिए उन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रो. विजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, विन्ध्येश्वरी श्रीवास्तव, डॉ. एस के श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, एस के निगम, दीपक कुलश्रेष्ठ, अनिल अस्थाना, कल्पना श्रीवास्वत, दीपक निगम, अजय सक्सेना, विजय निगम, मनोज श्रीवास्तव, टीपी निगम, राकेश निगम, डॉ. हरीश श्रीवास्तव, डॉ. शैलवाला श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अशोक निगम, ज्ञानचंद्र निगम, रमन श्रीवास्तव, अम्बर निगम मौजूद रहे।

Home / Rewa / फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो