31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 4 एकड़ में फैली कॉलोनी ध्वस्त, कई और घर टूटेंगे

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

May 26, 2025

rewa news

रीवा के निपानिया में चला बुलडोजर। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया है। नगर निगम की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंची थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।

दरअसल, शहर के निपानिया क्षेत्र में नगर निगम ने मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 292(7) के तहत कार्रवाई की। जहां कॉलोनी में बनाई गई सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया और बिजली कनेक्शन काट दिए गए। 4.35 एकड़ में बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यह कॉलोनी अनूप कुमार तिवारी द्वारा विकसित की जा रही थी। पहले उन्हें नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्माण न हटाए जाने के कारण यह सख्त कार्रवाई की गई।

इधर, नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वह किसी भी प्लॉट या जमीन की खरीद से पहले उसकी वैधता की जांच अनिवार्य रूप से करें।

कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सहायक यंत्री पी. एन. शुक्ला, उपयंत्री हरेराम मिश्रा, श्याम सुंदर मिश्रा, सुनील मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला, पुलिस बल तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Story Loader