24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवां रोज़ा: अल्लाह का अदब फजल की तलब

रीवा। रोज़ा दरअसल अल्लाह के प्रति अदब का ‘मीटर ‘ भी है और फजल का ‘मैटर ‘ भी। अदब के मायने है सम्मान। फजल का मतलब है मेहरबानी। कुदरती बात है कि जब हम किसी का अदब करते हैं यानी आदर या सम्मान करते हैं तो वह खुश होता है, प्रभावित होता है। यहां तक […]

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Jun 14, 2016

rewa news

rewa news


रीवा।
रोज़ा दरअसल अल्लाह के प्रति अदब का 'मीटर
'
भी है और फजल का 'मैटर
'
भी। अदब के मायने है सम्मान। फजल का मतलब है मेहरबानी। कुदरती बात है कि जब हम किसी का अदब करते हैं यानी आदर या सम्मान करते हैं तो वह खुश होता है, प्रभावित होता है। यहां तक कि अगर स्वभाव में सख्त है तो भी अदब या अपना आदर होते देखकर अभिभूत होकर व्यवहार में नरम हो जाता है और आदर देने वाले के प्रति मेहरबान भी। कभी जरूरत पडऩे पर ऐसे व्यक्ति से किसी कार्य के लिए कहा जाए तो वह आपका कार्य करने की कोशिश भी करेगा यानी किए गए अदब या दिए गए आदर का 'रिटर्न
'
देगा। आपकी तलब को मुनासिबत (औचित्यपूर्णता) के साथ पूरा करेगा। अगर तलब पूरी नहीं कर पाया तो आपकी प्रशंसा दूसरे लोगों से करेगा कि आप में 'मैनर्स
'
है यानी संस्कार हैं। खुलासा यह है कि 'मैनर्स
'
या 'संस्कार
'
की तारीफ होती है और इसी वजह से कार्य भी हो जाते हैं। यह तो हुई रोजमर्रा की जिंदगी की बात। इसी से समझ लीजिए रोज़ेदार की जिंदगी की बात। जब अदब करने से कोई शख्स खुश होकर मेहरबान हो जाता है तब अल्लाह (ईश्वर) का अदब किया जाए यानी उसको आदर दिया जाए तो वह कितना खुश होकर मेहरबान होगा, इसका न तो अनुमान लगाया जा सकता है, न सीमा बताई जा सकती है। परहेजगारी से रोज़ा रखकर जब रोज़ेदार अल्लाह का अदब करता है यानी इबादत करता है तो अल्लाह अपने बंदे के इस जज्बे से खुश होता है और ऐसे में रोज़ेदार बंदा अल्लाह से फजल की तलब करता है तो दुआ कुबूल हो जाती है। दरअसल, अल्लाह का डर ही फजल देता है। पवित्र कुरआन में जिक्र है, 'अल्लाह से डरो! बेशक अल्लाह को तुम्हारे सब कामों की खबर है।


इफ्तार

14-06-16

6.58 बजे

सेहरी

15-06-16

3.36 बजे

ये भी पढ़ें

image