6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टमस नदी में नहाने गया युवक डूबा, चार घंटे बाद मिला शव

रीवा. टमस नदी के सितलहा घाट में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस व प्रशासन के सहयोग से चार घंटे बाद शव को गहरे पानी से खोज निकाला गया। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने पुल पर शव रखकर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि अवैध रेत खनन से नदी का घाट गहरा हो गया है, जिससे यह घटना हुई, प्रशासन उचित मुआवजा दे।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth drowned in Tamas river, dead body found after four hours

Youth drowned in Tamas river, dead body found after four hours

सितलहा गांव निवासी राहुल स्वीपर नाम का युवक सुबह 11 बजे सितलहा पुल के नीचे बने घाट पर नहाने गया था। नहाने के लिए जब वह नीचे उतरा तो उसका पैर पिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया तथा डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक के नदी में डूबने की जानकारी मिलने पर हडक़ंप मच गया। तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगभग चार घंटे के मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों का फूटा आक्रोश, चकाजाम
इस घटना से परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और गुस्साए परिजनों ने शव को सितलहा पुल पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि अवैध रूप से रेत निकासी की वजह से नदी का घाट गहरा हो गया है। जिससे नहाते समय युवक गहरे पानी में डूबा है। हालांकि नायब तहसीलदार उमेश तिवारी ने परिजनों को प्रशासन से राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि अवैध रेत नकासी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तब परिजन शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजने को तैयार हुए।